|
|
|
|
चोंग वेई ने चौथी बार जीती ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप |
|
बर्मिंघम, शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने चीन के शी यूकी को 21-12, 21-10 से हरा कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चोंग वेई ने 10वीं रैंकिंग के शी यूकी को 45 मिनट में पीटकर चौथी बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। चोंग वेई इससे पहले 2010, 2011 और 2014 में भी यह खिताब जीत चुके हैं, जबकि 2009, 2012 और 2013 में उपविजेता रहे थे। चोंग वेई का ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में यह सातवां फायनल था। उन्होंने इस जीत के साथ यूकी के खिलाफ अपना कैरियर रिकॉर्ड
3-0 कर लिया है।
इस बीच पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी लू केई और हुआंग याकियोंग ने मलेशियाई जोड़ी पेंग सून चान और लियू यिंग गोह को एक घंटे 26 मिनट में 18-21, 21-19, 21-16 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया।
|
|
|
|